तिनके

इज़हार

जब बिखरोगी तुम, तो मैं संभाल लूंगा,
जो प्यार किया है तो, हर इम्तिहान दूंगा.

नहीं हूँ मैं औरों के जैसा;
मैं तो सच्चा प्यार करता हूँ,
तुम आज़मा कर तो देखो, मैं आंसू नहीं बस मुस्कान दूंगा.

ज़िन्दगी से जो हारा हुआ लगे तुम्हे तो,
मैं खुद हार कर, तुम्हे जीत उपहार दूंगा.

तुमने मेरे बंद दिल में,
दस्तक प्यार कि जो दी है;
अब जो साथ हूँ तुम्हारे तो, कसम है कि हर कदम साथ दूंगा.

1 thought on “इज़हार”

Leave a reply to Madhusudan Cancel reply